Sunday, 2 February 2014

Important General Knowledge Quiz by:RK BISHNOI

Some imp. Questions for  increasing ur knowledge:

धरती सौरमंण्डल मेँ नीली क्योँ दिखाइ देती है?

. पानी की उपस्थति के कारण

. धरती पर उपस्थित पहाङो के कारण

. धरती का रंग ही ऐसा ही है

. कोइ खास कारण नहीँ(A)

राष्ट्रगान मे कितने राज्यों के नाम है?

. 3


. 4


. 5


. 6©


प्याज से गंध आने का कारण उसमेँ किस गैस की उपस्थिति है?

a.
नाइट्रोजन


b.
सल्फर


c.
दोनो


d.
कोई नही ।(B)



भारत की प्रथम आई..एम.महिलाअन्ना जार्ज .

माउन्ट एवरेस्ट पर चढने वाली प्रथम महिलाकु.बछेंद्रीपाल


दो बार माउन्ट एवरेस्ट पर चढने वाली प्रथम महिलासंतोष यादव .



एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की बालिका -डिंकी डोल्मा



शांति स्वरूप भटनागार पुरस्कार से सम्मानित प्रथम महिलाआशिमा चटर्जी




सार्वजानिक सेवा हेतू रेमन मैग्सेसे एवार्ड से अलंकृत प्रथम महिलाकिरण बेदी .


राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रथम अध्यक्षाश्रीमती जयंती पटनायक .



भारत का प्रथम परखनली शिशुइंदिरा



सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीशमीरा साहिब फातिमा बीबी



प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीशलीला सेठ



प्रथम महिला एडवोकेटकेमिला सोरोबजी .



संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा की प्रथम महिला सभापतिश्रीमती विजय लक्ष्मी पंडित



@निम्नलिखित मेँ सबसे अधिक कठोर

कौन सा है ?


1.
फिटकरी


2.
सोना


3.
हीरा


4.
ताँबा(2)


Q. आई.. एस. (IAS) बनने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?

A: किरण बेदी


B:
अन्ना जार्ज


C:
राजकुमारी अमृता कौर


D:
नीरजा भनोट(B)


1. भारत की सबसे ऊँची चोटी – K-2 गाँडविन आस्टिन, हिमालय की पर्वतमाला की 

श्रंखला जो जम्मू कश्मीर मे हैं। इसका प्राचीन नामकृष्णागिरि था।



2.
मनुष्य का प्राचीन नामहोमोसेपियंस



3.
हाथी का प्राचीन नाममैथम



4.
भारत का प्राचीन नामजम्बोद्वीप (चारों ओर पानी से घिरा किन्तु अब तीन ओर से घिरा है)

5.
नीलगिरि का पहाडियांतमिलनाडु

6.
नीले पर्वततमिलनाडु

7.
काले पर्वतभूटान

8.
गोरे पर्वतअमेरिका

9.
पीले पर्वतअमेरिका

10.
भारत में सबसे लम्बे पठारढक्कन का पठार

11.
भारत में सबसे लम्बे पठार की ऊँची चोटी का नामअनाईमुड़ी

12.
विश्व का सबसे ऊँचा पर्वतहिमालय

13.
विश्व की सबसे ऊँची चोटीमाउंट एवर्रेस्ट (नेपाल)

14.
हिमालय पर्वत फैला हैपाँच देशों मे

15.
विश्व का सबसे लम्बा पर्वतएण्डीज पर्वत (दक्षिणी अमेरिका)

16.
एटलस पर्वतअफ्रीकां

17.
नंगा पर्वतएशिया (पाकिस्तान मेँ)


____#*#*@*************************


1. भारत के केन्द्रीय बैंक का नाम बताएं?—

भारतीय रिजर्व  बैंक


2.
भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं?—


मुम्बई में


3.
भारत में एक रूपये के नोट पर वित्त मंत्रालय सचिव के हस्ताक्षर होते हैं। 


अन्य नोटों पर? — भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर


4.
भारत में करेन्सी नोट पर उसका मूल्यकितनी भाषाओंमें लिखा होता है?— 17


5.
भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किस संगठनद्वारा की जाती है— 


केन्द्रीय सांखियकीयसंगठन


6.
किस बैंक में कोई भी व्यक्ति अपना व्यक्तिगतखाता नहीं खोल सकता हैं?— 

भारतीय रिजर्व बैंक

7.
भारत में किस फसल के मामले में हरितक्रांति सर्वाधिक सफल रहीं?— गेहूँ


8.
योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता हैं?—


प्रधानमंत्री


9.
भारत में किस विदेशी बैंक की सर्वाधिक शाखाएंकार्यरत हैं?— 


स्टैण्डर्ड चार्टर्ड, बैंक ब्रिटेन


10.
देश में किस भारतीय बैंक की सर्वाधिक शाखाएं हैं?


भारतीय स्टेट बैंक


11.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों में कौन-सा बैंक बड़ा हैं?


भारतीय स्टेट बैंक


12.
भारत के राष्ट्रीय आय का सबसे मुख्य स्रोत है-—


वमषि


13.
भारत का अधिकतम विदेशी व्यापार किस


देश के साथ हैं?— सं. रा. अमेरिका


14.
अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?—


एडम सिमथ


15. ‘
हरा सोनाकिसे कहा जाता है?— चाय


16.
सफेद सोनाकपासको कहा गया है,


काला सोना’-कोयले को


17.
द्रव स्वर्ण किसे कहा जाता है?— पेट्रोल


Some Max & Min Related Questions mention here:

1. सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश।

-
सिंगापुर

2.
सर्वाधिक आबादी वाला नगर।


-
टोकियो (जापान)

3.
सबसे कम आबादी वाला नगर।


-
वेटिकन सिटी

4.
सबसे लंबी सीमा वाला देश।


-
कनाड़ा

5.
सबसे छोटी सीमा वाला देश।


-
जिब्राल्टर

6.
सर्वाधिक सीमाओं वाला देश।


-
चीन (13 देशों के साथ)

7.
सबसे बड़ा द्वीप।


-
ग्रीनलैंड

8.
सबसे बड़ा प्रायद्वीप।


-
अरब प्रायद्वीप

9.
सबसे बड़ा द्वीप समूह।


-
इंडोनेशिया

10.
सबसे बड़ा नदी द्वीप।


-
माजुली (ब्रह्मपुत्र नदी, असम)


Some Sciene Related Questions Mention here:
SCIENCE QUESTIONS WITH ANSWERS
====================
1. लाफिंग गैस का रासायनिक नाम क्या हैं?

नाइट्रस ऑक्साइड

2.
हवा से हल्की गैस का उदाहरण दें?


हाइड्रोजन

3.
हवा से भारी गैस का नाम बताएं?


कार्बन डाइऑक्साइड

4.
गोबर गैस में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है?


मिथेन

5.
कुकिंग गैस में कौन-सी गैस होती हैं?


प्रोपेन, ब्यूटेन

6.
चमकने वाला और माचिसों में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है


फास्फॉरस

7.
मनुष्य के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता हैं?


डालिफन

8.
बाँस ( Bamboo) क्या हैं?


घास

9.
फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं?


ऐथिलिन

10.
गलगण्ड (Goitre) नामक रोग किसकी कमी से होता हैं?


आयोडीन

11. ‘
जीवाश्मोंकी आयु निर्धारित करने के लिए कौन-सी विधि अपनाई जाती है?


कार्बन डेटिंग विधि

12.
लालटेन में मिटटी का तेल बत्ती में किसके कारण चढ़ जाता हैं?


केशिकत्व के कारण

13.
गोताखोर किस गैसों के मिश्रण से सांस लेते हैं?


ऑक्सीजन तथा हीलियम

14.
भोपाल गैस दुर्घटना में कौन- सी गैस रिसी थी?


मिथाइल आइसो सायनेट

15.
जल का शुह्तम रूप हैं


वर्षा का जल

16.
कौन-सी गैस नोबल गैस कहलाती हैं?


हीलियम

17.
शुद्ध सोना कितने कैरट (Karat) का होता हैं?


— 24
कैरट

18.
बरगद के पेड़ के तने से नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती है?


स्तम्भ मूल

19.
प्राथमिक रंग (Primary Colours) होते हैं?


नीला, लाल, हरा

20.
वर्षा की बूँदें किसके कारण गोल हो जाती हैं?


पृष्ठ तनाव के कारण

21.
बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?


रतनजोत (जेटरोफा)

22. ‘
बर्ड फ्लूऔरस्वाइन फ्लूके विषाणु का नाम बताएं?


क्रमश: H5 N1 H1 N1


____&*****************************##############


1. केमिस्ट्री (रसायन) शब्द की उत्पत्ति किस देश से हुई है?

मिस्र से

2.
रसायन विज्ञान के क्षेत्र में सर्वप्रथम नोबेल पुरस्कार किसको प्रदान किया गया?


जे. एच. वाण्टहॉक को

3.
प्रोटॉन की खोज किसने की थी?


गोल्डस्टीन ने

4.
नाभिक की द्रव्यमान संख्या क्या होती है?


नाभिक में न्यूक्लियानों की संख्या

5.
चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियोएक्टिव आयु अंकन में किस 


समस्थानिक का उपयोग किया जाता है?


यूरेनियम का

6. '
आइसोटोन' क्या होते हैं?


समान संख्या में न्यूट्रॉन

7.
कार्बन मोनो ऑक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को क्या कहते हैं?


प्रोडयूशर गैस

8.
एल. पी. जी. में कौन-सी गैस मुख्य होती है?


ब्यूटेन

9.
कपूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है?


उर्ध्वपातन

10.
मेंडेलीफ़ की आवर्त सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार क्या है?


परमाणु द्रव्यमान

11.
किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया गया था?


पिच ब्लैंड

12.
फ़ोटोग्राफ़ी में उपयोगी यौगिक तत्व कौन- सा है?


सिल्वर ब्रोमाइड

13.
वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यत: कौन-सी है?


कार्बन मोनोऑक्साइड

14.
भारत में मिथेन गैस का एक बड़ा स्रोत क्या है?


धान का खेत

15.
मानव शरीर में यूरिया सबसे अधिक किसमें होता है?


मूत्र में


@@@@@@@@@@@@**********************


@. पोलियो रोग किसके द्वारा होता है?


उत्तर- वाइरस (विषाणु द्वारा)


@.
वर्णांधता किस प्रकार का रोग है?


उत्तर- आनुवांशिक रोग


@
एस्टिग्मेटिज्म नामक नेत्र रोग के निवारण में किस प्रकार


के लैंस प्रयुक्त किए जाते हैं?


उत्तर- बेलनाकार लैंस


@
दूरदर्शी के अभिदृश्य लैंस का द्वारक और फोकस दूरी कैसी होती है?


उत्तर- द्वारक और फोकस दूरी दोनों ही अधिक


@.
परम शून्य ताप पर अर्धचालकों का प्रतिरोध कितना होता है?


उत्तर- अनंत


@.
जल की सतह पर फैली केरोसिन की पतली परत के सूर्य के प्रकाश में रंगीन दिखाई


देने का कारण कौनसी प्रकाशीय घटना है?


उत्तर- प्रकाश का व्यतिकरण


@
रात्रि में आकाश में तारों का टिमटिमाते हुए दिखाई देना प्रकाश की किस घटना पर 


आधारित है?


उत्तर- अपवर्तन


@.
किस प्रकाशीय घटना के कारण आसमान का रंग दिन में नीला दिखाई देता है?


उत्तर- प्रकाश का प्रकीर्णन


@
चमकने वाले विज्ञापनों तथा हवाई अड्डे पर विमान चालकों को संकेत देने में कौनसा


लैम्प प्रयुक्त किया जाता है?


उत्तर- निऑन लैम्प


@
पेट की अम्लीयता कम करने की औषधि में तथा बेकिंग पाउडर के रूप में काम में 


आने वाला पदार्थ कौनसा है?


उत्तर- सोडियम बाई कार्बोनेट


Some political science Related Questions:

1.भारतीय संविधान किस दिन से पूर्णत: लागू हुआ?

26 जनवरी, 1950

2.
पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई?


26 अक्टूबर, 1962

3.
डोगरी भाषा किस राज्य में बोली जाती है?


जम्मू और कश्मीर

4.
भारत के नागरिकों को कितने प्रकार की नागरिकता प्राप्त है?


एक

5.
भारतीय स्वाधीनता अधिनियम को किस दिन ब्रिटिश सम्राट की स्वीकृति मिली?


21 जुलाई 1947

6.
भारतीय संविधान कितने भागों में विभाजित है?


22

7.
केन्द्र और राज्य के बीच धन के बँटवारे के सम्बन्ध में कौन राय देता है?


वित्त आयोग

8.
किस तरह से भारतीय नागरिकता प्राप्त की जा सकती है?


जन्म, वंशानुगत, पंजीकरण

9.
भारतीय संविधान ने किस प्रकार के लोकतंत्र को अपनाया है?


लोकतांत्रिक गणतंत्र

10.
मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष.कौन होता है?


प्रधानमंत्री

11.
भारत पहला बैंक जिसने ISO प्रमाण पत्र हासिल किया?


-
केनरा बैंक

12.
भारत पहला बैंक कौनसा है?


-
बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तान

13.
भारतीय पूंजी से शुरू होने वाला पहला बैंक ?


-
पंजाब नेशनल बैंक

14.
भारत में आने वाला पहला विदेशी बैंक ?


-
चार्टर बैंक

15.
भारत का सबसे पुराना सार्वजानिक क्षेत्र का बैंक कोनसा है?


-
इलाहाबाद बैंक


Some full form mention here : General Knowledge
====================
A.M. — Ante meridian (रात के बारह बजे से दिन के बारह बजे तक का समय)


P.M. — Post meridian (
दिन के बारह बजे से रात के बारह बजे तक)


B. A. — Bachelor of Arts
M. A. — Master of Arts
B. Sc. — Bachelor of Science
M. Sc. — Master of Science
B. Sc. Ag. — Bachelor of Science in Agriculture
M. Sc. Ag. — Master of Science in Agriculture
M. B. B. S. — Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery
M. D. — Doctor of Medicine
M. S. — Master of Surgery
Ph. D. / D. Phil. — Doctor of Philosophy (Arts
और Science दोनों के लिए)
D. Litt./Lit. — Doctor of Literature / Doctor of Letters
D. Sc. — Doctor of Science
B. Com. — Bachelor of Commerce
M. Com. — Master of Commerce
Dr. — Doctor
B. P. — Blood Pressure
Mr. — Mister
Mrs. — Mistress (
मिसेंज) विवाहित महिला के लिए


M.S. — (
एम. एस.) विवाहित तथा अविवाहित दोनों प्रकार की महिलाओं के लिए


Miss —
कुँआरी लड़की के लिये


Messrs — (
मैसर्स) फर्मों के लिये


M. P. — Member of Parliament
M. L. A. — Member of Legislative Assembly
M. L. C. — Member of Legislative Council
P. M. — Prime Minister
C. M. — Chief Minister
C-in-C — Commander-In-Chief
L. D. C. — Lower Division Clerk
U. D. C. — Upper Division Clerk
Lt. Gov. — Lieutenant Governor
D. M. — District Magistrate
V. I. P. — Very Important Person
I. T. O. — Income Tax Officer
C. I. D. — Criminal Investigation Department
C/o — Care of
S/o — Son of
C. B. I. — Central Bureau of Investigation
G. P. O. — General Post Office
H. Q. — Head Quarters
E. O. E. — Errors and Omissions Excepted
Kg. — Kilogram
Kw. — Kilowatts
Gm. — Gram
Km. — Kilometer
Ltd. — Limited
M. P. H. — Miles Per Hour
KM. P. H. — Kilometre Per Hour
P. T. O. — Please Turn Over
P. W. D. — Public Works Department
C. P. W. D. — Central Public Works Department
U. S. A. — United States of America
U. K. — United Kingdom (England)
U. P. — Uttar Pradesh
M. P. — Madhya Pradesh
H. P. — Himachal Pradesh
U. N. O. — United Nations Organization
W. H. O. — World Health Organization
B. B. C. — British Broadcasting Corporation
B. C. — Before Christ
A. C. — Air Conditioned
I. G. — Inspector General (of Police)
D. I. G. — Deputy Inspector General (of Police)
S. S. P. — Senior Superintendent of Police
D. S. P. — Deputy Superintendent of Police
S. D. M. — Sub-Divisional Magistrate
S. M. — Station Master
A. S. M. — Assistant Station Master
V. C. — Vice-Chancellor
A. G. — Accountant General
C. R. — Confidential Report
I. A. S. — Indian Administrative Service
I. P. S. — Indian Police Service
I. F. S. — Indian Foreign Service or Indian Forest Service
I. R. S. — Indian Revenue Service
P. C. S. — Provincial Civil Service
M. E. S. — Military 
#‎Engineering Service

Saturday, 1 February 2014

Bishnoi Community in Rajasthan and 29 Rules by:RK BISHNOI

Bishnoi Community in Rajasthan and 29 Rules: बिश्नोई एक हिन्दू धर्म का पंथ है |बिश्नोई दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है - बीस +नो यानि जो उनतीस नियमो का पालन करता है | गुरु जम्भेश्वर भगवान् को बिश्नोई पंथ का संस्थापक माना जाता है
बिश्नोई पंथ के 29 नियम निम्न है:
1. तिस दिन सूतक
2.पञ्च दिन का रज्सवला
3.सुबह स्नान करना
4.शील,संतोष ,सूचि रखना
5.प्राते:,शाम संध्या करना
6.साँझ आरती विष्णु गुण गाना
7.प्राते:कल हवन करना
8.पानी छान कर पीना व वाणी शुद बोलना
9.इंधन बीनकर व दूध छानकर पीना
10.क्षमा सहनशीलता रखे
11.दया-नम्र भाव से रहे
12.चोरी नहीं करनी
13.निंदा नहीं करनी
14.झूठ नहीं बोलना
15.वाद विवाद नहीं करना
16.अमावस्या का व्रत रखना
17.भजन विष्णु का करना
18.प्राणी मात्र पर दया रखना
19.हरे वृक्ष नहीं काटना

20.अजर को जरना
21.अपने हाथ से रसोई पकाना
22.थाट अमर रखना
23.बैल को बंधिया न करना
24.अमल नहीं खाना
25.तम्बाको नहीं खाना व पीना
26.भांग नहीं पीना
27.मदपान नहीं करना
28.मांस नहीं खाना
29.नीले वस्त्र नहीं धारण करना

Bishnoi / Vishnoi Community in Rajasthan as Animal Lover & Protector of Wildlife in Western Rajasthan in Pics, Photos:

Tuesday, 10 December 2013

The Bishnoism by:RK BISHNOI

The Bishnoism
The Bishnois, a Vaishnavite sect, living in western Rajasthan on the fringe of the Thar desert, have for centuries, been conserving the flora and fauna to the extent of sacrificing their lives to protect the environment. For these nature-loving people, protection of the environment, wildlife, and plants is a part and parcel of their sacred traditions. The basic philosophy of this religion is that all living things have a right to survive and share all resources.
In the fifteenth century, Jambhoji, a resident of a village near Jodhpur, had a vision that the cause of the drought that had hit the area and hardship that followed was caused by people’s interference with nature. Thereafter, he became a sanyasi or a holy man and came to be known as Swami Jambeshwar Maharaj. This was the beginning of the Bishnoi sect. He laid down 29 tenets for his followers which included a ban on killing animals, a ban to the felling of trees – especially the khejri – which grows extensively in these areas, and using material other than wood for cremations. Nature protection was given foremost importance in these tenets. Since then, the sect has religiously followed these tenets.
There are many stories about how the Bishnois have beaten up hunters and poachers for intruding in their area. The sacrifice made by Amrita Devi and over 350 others is a heart-rending example of their devotion. The Maharaja of Jodhpur wanted to build a new palace and required wood for it. To procure this his men went to the area around the village of Jalnadi to fell the trees. When Amrita Devi saw this she rushed out to prevent the men and hugged the first tree, but the axe fell on her and she died on the spot. Before dying she uttered the now famous couplet of the Bishnois, ‘A chopped head is cheaper than a felled tree’. People from 83 surrounding villages rushed to prevent the men from felling the trees and by the end of the day more than 350 had lost their lives.
When the king heard about this, he was filled with remorse and came to the village to personally apologize to the people. He promised them that they would never again be asked to provide timber to the ruler, no khejri tree would ever be cut, and hunting would be banned near the Bishnoi villages. The village of Jalnadi thus came to be called Khejarli.
The Bishnois will go to any extent to protect the wildlife and the forests around them.Recently this sect was in the news due to the activities of some Mumbai film group that had gone on a hunting spree in their area targeting the black buck. The Bishnois, in keeping to their tradition, prevented them from doing so and lodged a complaint against two of them in the local police station.
The heartland of the Bishnois in the forests near Jodhpur is abundant in trees and wildlife. The landscape around here is greener than elsewhere and the animals mainly antelopes, particularly the blackbuck and the chinkara, in these forests are not afraid of humans and are often seen near the villages eating out of the villagers’ hands. The Bishnois have indeed proved that human lives are a small price to pay to protect the wildlife and the forests around them.
Though they are staunch Hindus they often do not cremate their dead but bury them, as they are not permitted to use wood for the cremation.
There is a saying that goes "Sir santhe rooke rahe to bhi sasto jaan" this means that if a tree is saved from felling at the cost of one’s head, it should be considered as a good deed. It is for this environmental awareness and commitment that the Bishnois stand apart from other sects and communities in India.